नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर अपना बिजनेस बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है। अच्छी शुरुआत के साथ फिल्म ने तेजी से अपनी लागत निकालनी चाही, लेकिन अब रफ्तार धीमी पड़ने लग गई है। फिर भी फिल्म करोड़ों में कलेक्शन कर रही है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 28 जुलाई को रिलीज हुई थी और 11 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय किया था । जिसके बाद फिल्म ने चार दिनों के भीतर 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के पहले हफ्ते की बात करें तो फिल्म 100 करोड़ कमाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ठीक- ठाक व्यवसाय करते हुए 73.33 करोड़ ही फिल्म कमा पाई।
फिल्म का हालिया बिजनेस
अब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पिछले कई दिनों से 4 करोड़ के आसपास कमाई कर रही है। वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। सोमवार (7 अगस्त) को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 4.3 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद मंगलवार (8 अगस्त) को कलेक्शन 4.30 करोड़ रहा।
13वें दिन कमाए कितने करोड़
वहीं, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, RARKPK ने बुधवार को भी कमाई कुछ इस तरह ही रही। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 9 अगस्त को लगभग 4.10 करोड़ का कुल व्यवसाय किया है। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का लाइप टाइम कुल व्यवसाय 117.78 करोड़ हो गया है।