डिजिटल डेस्क, कीव : उत्तर कोरिया के सैनिक रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे हैं। इस बीच रूस के कुर्स्क इलाके में उत्तर कोरियाई सैनिकों के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी अधिकारियों ने इससे जुड़ी जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पहली बार है जब उत्तर कोरियाई सैनिकों के हताहत होने की रिपोर्ट सामने आई है। अक्टूबर में खबर आई थी कि उत्तर कोरिया ने रूस की सेना का साथ देने के लिए 10,000 सैनिक भेजे हैं। यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी (GUR) ने भी कहा कि इस सप्ताह में लड़ाई के दौरान कम से कम 30 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए या घायल हो गए है ।
बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि, रूस का एक सैनिक यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिको के शव को आग लगा रहा है। जबकि, उत्तर कोरिया के करीब 200 सैनिक कुर्स्क सीमावर्ती क्षेत्र में मारे गए या घायलहो गए हैं।
गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच करीब तीन साल से जंग जारी है। हालांकि, अभी तक इसका कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है। इसके उलट यूक्रेनी सैनिकों को हराने के लिए उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सैनिकों को पुतिन का साथ देने के लिए जंग में भेजा है। यूक्रेन की जंग में नॉर्थ कोरिया के सैनिक रूसी सैनिकों की मदद कर रहे है।
नाम न बताने की शर्त पर उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम के संक्षिप्त नाम का उपयोग करते हुए अधिकारी ने कहा, हमारा अनुमान है कि डीपीआरके को कई सौ लोगों की क्षति हुई है।