कानपुर, संवाददाता : कानपुर शहर के बेसहारा जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन वह किसी न किसी की जान ले रहे हैं। बिठूर थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात बाइक से घर लौट रहे युवक को सांड़ ने पटककर घायल कर दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस को सूचना देकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बिठूर थानाक्षेत्र के द्वाारिकागंज निवासी 25 वर्षीय अंकित कार चलाता था परिवार में पत्नी अर्चना,मां चमेली देवी और अजय,अशोक और छोटू हैं। चार माह पूर्व ही अंकित की लखीमपुर खीरी निवासी अर्चना से शादी हुई थी। स्वजन ने बताया कि देर रात वह बाइक से बैराज मार्ग से होते हुए घर लौट रहा था। तभी होटल इटरनिटी के सामने अचानक एक सांड़ ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरा। जिससे उसका हेलमेट भी सिर से निकल गया।
हादसे के बाद राहगीरों ने स्वजन के साथ ही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उन्होंने उसे पारस हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां बुधवार तड़के उपचार के दौरान अंकित की मौत हो गई। बिठूर थाना प्रभारी प्रेमनारायन विश्वकर्मा ने बताया कि स्वजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सांड़ के हमले से घायल होने की वजह से युवक की मौत की बात सामने आई है।