नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘देवदास’ वर्ष 2002 की हिट फिल्मों में से एक थी। ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और शाह रुख खान स्टारर आइकॉनिक फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी बहुत प्रसिद्धि हैं। फिल्म में देवदास, चंद्रमुखी या पार्वती ही नहीं, जबकि चुन्नीलाल या चुन्नी बाबू के अभिनय ने भी खूब ध्यान अपनी और खींचा है।
कोई नहीं बनना चाहता था देवदास का चुन्नी बाबू
‘देवदास’ में चुन्नी बाबू का किरदार अभिनेता जैकी श्रॉफ ने निभाया था, जो फिल्म में शाह रुख खान के जिगरी यार होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जैकी ‘चुन्नी बाबू’ के अभिनय के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। कई अभिनेताओं ने यह अभिनय करने से साफ मना कर दिया था। तब जैकी के हाथ भंसाली की ये हिट फिल्म लगी थी।
देवदास मिलने पर कही ये बात-जैकी श्रॉफ
करिश्मा तन्ना के साथ वार्ता में जैकी श्रॉफ ने इसका खुलासा किया है कि कैसे कई कलाकारों ने ‘देवदास’ में ‘चुन्नी बाबू’ का रोल करने से साफ मना कर दिया था और फिर उन्हें यह रोल निभाने का अवसर मिला। जैकी बोले , “कोई भी देवदास में चुन्नी बाबू बनने के लिए तैयार नहीं थे , लेकिन मैं राजी हुआ। इसलिए मुझे यह रोल मिल गया। मैं आचर्य चकित रह गया था कि कोई भी यह रोल करना नहीं चाहता। पागल कुत्ते ने काटा है।”
जैकी श्रॉफ आगे बोले, “अगर वे आपका सीन या कुछ भी काट देंते है तो कभी टेंशन नहीं लेता। भूमिका के लिए जो जरूरी है वह आपको मिलेगा। एक डायरेक्ट, अभिनेता और स्टोरी होती है। हर सीन में आप राजा नहीं बन सकते हैं। जो मिला, ऊपरवाले का कान पकड़ और निकल ले।”