पीलीभीत, संवाददाता : न्यूरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरकर पलट गई। कार में सवार छह लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि चार लोग चोटिल हो गए। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई में वैवाहिक समारोह की दावत में सम्मिलित होने के बाद कार सवार लोग उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र जा रहे थे।
गुरुवार रात करीब 12 बजे उनकी तेज रफ्तार कार टनकपुर हाईवे स्थित न्यूरिया थाना क्षेत्र में अचानक पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई। कार में सवार खटीमा के गोटिया निवासी शरीफ, मुन्नी पत्नी नजीर, राकिब, मंजूर अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी बाबू उद्दीन तथा कार चालक की मौत हो गई।
हादसे में खटीमा के जमौर निवासी गुलाम अहमद, रईस अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी जाफरी पत्नी बाबुद्दीन तथा बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पोटा खमरिया निवासी अमजदी बेगम चोटिल हो गए।