उत्तरकाशी, संवाददाता : मोरी ब्लॉक के पंचगांई पट्टी की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासन ने बहुउद्देशीय शिविर लगाया। शिविर में ग्रामीणों ने फिताड़ी से लिवाड़ी निर्माणाधीन सड़क की चार किमी कटिंग कार्य लंबे समय से पूरा न होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने वेप्कोस कंपनी की कार्य प्रणाली को लेकर नाराजगी जताई।
मंगलवार को एडीएम तीरथ पाल सिंह की अध्यक्षता में फिताड़ी गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने फिताड़ी व लिवाड़ी मोटर मार्ग कटिंग व हर घर नल, हर घर-जल समेत विभिन्न विभागों की 40 शिकायतें पंजीकृत की गई। एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान पुरोला विधायक दुर्गेश्वर ने कहा कि फिताड़ी-लिवाड़ी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य वेप्कोस कंपनी के लापरवाही के चलते लंबित पड़ा है।
उन्होंने क्षेत्र में संचार की समस्या को देखते हुए बीएसएनएल के महाप्रबंधक से लिवाड़ी व फिताड़ी क्षेत्र में स्वीकृत टाॅवर को तत्काल लगाने का भरोसा दिया। शिविर में 40 शिकायतें दर्ज की गई। इस मौके पर एसडीएम देवानंद शर्मा आदि मौजूद थे।