Bihar Election 2025 : सड़क किनारे गोलगप्पा खाती दिखीं स्मृति ईरानी

smrati-irani-in-ptana

पटना, ब्यूरो : Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार जोरों चल रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी BJP और एनडीए के सहयोगी दलों के लिए प्रदेश में कैंपेनिंग कर रही है। इस बीच शनिवार को अलग-अलग जिलों में प्रचार अभियान में हिस्सा लेने के बाद स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी शाम राजधानी पटना लौटीं तो स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया। उन्होंने सड़क किनारे बीजेपी नेताओं के साथ गोलगप्पे का स्वाद चखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ब्लॉक चौराहे पर गोलगप्पे का लुत्फ उठाया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी चुनावी भागदौड़ से थोड़े फुर्सत के पल निकालकर पटना के आर-ब्लॉक चौराहे पर गोलगप्पे का लुत्फ उठाया। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय सह-प्रभारी संजय मयूख और प्रवक्ता दानिश इकबाल भी नजर आए। सभी सड़क किनारे एक गोलगप्पे के ठेले पर रुके।

स्मृति ईरानी ने गोलगप्पे खाते हुए ठेले वाले से पूछा, “भैया, तीखा है या मीठा? मुझे हल्का मीठा दीजिए।” फिर आगे कहती है, बघेल जी मीठा दीजिएगा नेता जी को। दरसअल,स्मृति ईरानी जिस ठेले पर गोलगप्पा खा रही थी, उसका मालिक मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उसका नाम बघेल है। जब किसी ने उनको कहा कि मैडम इनका नाम बघेल है तो यह सुनकर स्मृति मुस्कुराने लगीं।

चुनावी कैंपन के बीच थोड़ा ब्रेक
महिला वोटरों को साधने की रणनीति के तहत सक्रिय स्मृति ईरानी का यह अनौपचारिक अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्मृति ईरानी का गोलगप्पे वाले से यह सवाल जहां स्वाद का था, वहीं राजनीतिक गलियारों में इसके गहरे मायने तलाशे जा रहे हैं। बिहार में NDA के लिए लगातार रैलियां और जनसभाएं करने के बाद स्मृति ईरानी ने अपने थोड़े से फुर्सत के समय में पटना की सड़कों पर स्ट्रीट फूड का मजा लिया।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World