Ashoknagar : मुंगावली शहर की सड़कों पर आधी रात में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप

ASHOKNAGAR-NEWS

अशोकनगर,संवाददाता : अशोकनगर के मुंगावली शहर की सड़कों पर बुधवार रात में मगरमछ सड़कों और गलियों में इधर-उधर घूमते हुए दिखाई दिया। सूचना लगते ही स्थानीय रहवासी सकते में आ गए और दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना जैसे ही आसपास को लगी, वैसे ही उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम एकत्रित होने लगा, जिसे वन विभाग की टीम के द्वारा रेस्क्यू करते हुए बेतवा नदी में छोड़ा गया।

दरअसल, मामला मुंगावली नगर का है। जंहा के अस्थाई मोहल्ले में निवास करने वाले लोगों में उस समय दहशत का माहौल उतपन्न हो गया, जिस समय उन्हें सूचना लगी कि एक मगरमच्छ उन्हीं के मोहल्ले में सड़कों व गलियों में घूम रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद किए और छत के ऊपर से मगरमच्छ पर नजर रखने लगे। मगरमच्छ होने की सूचना बुधवार रात में ही आसपास निवास करने वाले अन्य लोगों को भी लग गई, जिसके बाद उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम एकत्रित होने लगा।

मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित बेतवा नदी में छोड़ा

नगर पालिका व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रेस्क्यू का सामान न होने के चलते उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पड़ी और स्थानीय लोगों से रेस्क्यू के लिए उपकरण मांगकर उन्हें काम चलाना पड़ा। अंततः वन विभाग की टीम को सफलता हाथ लगी और मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित बेतवा नदी में छोड़ा गया है।

वहीं, पार्षद पति जमीदार ने वन विभाग की लापरवाही पर अफसोस जताते हुए कहा कि रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंचे वन अमले के पास कोई साधन उपलब्ध नहीं था। उन्होंने स्थानीय रहवासियों से उपकरण मांगकर काम चलाया है। वन विभाग की डिप्टी रेंजर विनीता साहू ने बताया कि हमारी टीम को सूचना मिली थी कि अस्थाई मोहल्ले में सड़क पर मगरमच्छ घूम रहा है। सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची, जहां रेस्क्यू करते हुए मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर बेतवा नदी में छोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Useful And Successful Yoga Practices World’s Oldest Castles Duleep Trophy How India Is Doing C Success India D The Cutest Saree Outfits for Shweta Tiwari FIVE NATIONS HAVE NO RIVERS