नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : सैयारा इस वक्त एक ऐसी फिल्म बन गई है, जिसकी चर्चा दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर इस रोमांटिक थ्रिलर ने सही मायनों में ऑडियंस का दिल जीत लिया है, जिसके चलते भारी तादाद में इस मूवी को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धमाकेदार कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के चौथे दिन भी सैयारा ने बमफाड़ कलेक्शन (Saiyaara Collection Day 4) करते हुए हर किसी को चौंका दिया है। आइए जानते हैं कि मंडे टेस्ट में सैयारा की परफॉर्मेंस कैसी रही है।
सोमवार का दिन सैयारा के लिए कमाई के लिहाज से एक बड़ी अग्निपरीक्षा समान माना जा रहा था। ओपनिंग वीकेंड में धमाकेदार कारोबार करने के बाद माना जा रहा था कि सोमवार को इसके कलेक्शन में गिरावट आएगी।