कानपुर, संवाददाता : कानपुर में सेन पश्चिम पारा के सुंदरनगर सागरपुरी निवासी मोहित तिवारी (25) ने सजा के डर से फंदे से लटककर जान दे दी। उसपर नाबालिग से छोड़छाड़ करने का मामला दर्ज था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। मोहित के ममेरे भाई प्रदीप ने बताया कि पिता विजय तिवारी और मां माया की मौत हो चुकी है। मोहित छोटे भाई रोहित के साथ रहता था।
छह वर्ष पहले मोहित समेत करीब पांच आरोपियों पर थानाक्षेत्र में रहने वाली नाबलिग लड़की ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस प्रकरण में वह करीब चार साल जेल में बंद था। करीब एक साल पहले वह जमानत पर छूटकर आया था। इस समय मुकदमा ट्रायल पर होने के कारण वह कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। उसे मुकदमे में सजा होने का डर था। इस डर से बुधवार रात को मोहित ने कमरे में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा ट्रायल पर होने के कारण उसे सजा का डर के चलते उसके जान देने की बात कही जा रही है।
एक वर्ष पहले आरोपी रिश्तेदार ने की थी खुदकुशी
मौसेरे भाई प्रदीप ने बताया कि मोहित पर दर्ज मुकदमे में उनका एक रिश्तेदार सुंदरम भी आरोपी था। साल भर पहले सुंदरम ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। अन्य आरोपी जेल में बंद है।