वाराणसी,संवाददाता : ज्ञानवापी स्थित मां शृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन और एएसआई सर्वे में मिल रहे साक्ष्यों को सुरक्षित रखने की मांग वाले आवेदन पर सोमवार को अंजुमन इंतेजामिया मसजिद कमेटी ने आपत्ति व्यक्त किया है। इस प्रकरण की सुनवाई 13 सितंबर को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत करेगी।
मां शृंगार गौरी मामले की चार महिला वादिनी लक्ष्मी देवी, सीता शाहू, रेखा पाठक व मंजू व्यास ने ज्ञानवापी परिसर में मिल रहे अवशेष और साक्ष्यों को सुरक्षित करने का आवेदन जिला जज की अदालत में दिया है। इस पर मसाजिद कमेटी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि अभी सर्वे चल रहा है। एएसआई ने ऐसी कोई रिपोर्ट अदालत को नहीं दी है, जिसमें मूर्तियां मिलने की बात कही गई। यह वादी पक्ष की कल्पना है। कई सौ वर्षों से हो रही नमाज को रोकने के उद्देश्य से आवेदन दिया गया है। इसका कोई कानूनी आधार नहीं है। वादी पक्ष का आवेदन खारिज करने योग्य है।