नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने का प्रयास करने में लगे हुए हैं। लवयात्री से अपनी एक्टिंग शुरुआत किया आयुष शर्मा की एक्शन फिल्म ‘रुसलान’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है।
के.के. राधा मोहन के निर्देशन में बनायी गयी इस फिल्म को प्रमोट करने में आयुष शर्मा ने सलमान खान की भी मदद नहीं ली। जबकि , ये सब करना भी आयुष शर्मा को किसी भी तरह से कार्य नहीं आया। प्रमोशन में एड़ी से चोटी का दम लगाने के बावजूद भी उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई कमाने के लिए तरस रही है।
सप्ताह पर तो रुसलान के आमदनी में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से फिल्म का व्यवसाय में गिरावट देखने को मिली ।
सोमवार को ‘रुसलान’ ने की इतनी कमाई
श्रेया मिश्रा और आयुष शर्मा दोनों ही इस फिल्म में जोरदार अभिनय करते हुए दिख रहे हैं। लव फिल्म कर चुके आयुष शर्मा अपने अभिनय से भी दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाने में असफल रहे। उनकी फिल्म रुसलान हर दिन हालत खराब हो रही है।
रविवार को बॉक्स ऑफिस में 85 लाख के आसपास का व्यवसाय करने वाली रुसलान रिलीज के चौथे दिन आधी कमाई भी नहीं कर पाई। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार , रुसलान ने सोमवार को केवल 33 लाख की कमाई कर पाई।
रुसलान ने 4 दिनों में किया इतना व्यवसाय
रुसलान फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस में चार दिनों में 2.48 करोड़ तक की कमाई किया है। विश्व भर में भी फिल्म का असर बॉक्स ऑफिस में कुछ खास देखने को नहीं मिल पा रहा है। विश्व भर में आयुष शर्मा की इस एक्शन फिल्म ने महज 2.55 करोड़ तक व्यवसाय किया है।
ओवरसीज मार्केट में तो आयुष शर्मा-सुश्री स्टारर इस मूवी का भट्टा पहले ही बैठ चुका है, लेकिन जिस तरह से फिल्म की कमाई चंद दिनों में ही धड़ाम हुई है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म का सफर जल्द ही खत्म हो जाएगा।