लखनऊ, संवाददाता : आज हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘यथार्थ दर्पण’ का लखनऊ स्थित वृंदावन कॉलोनी निकट दुर्गा मंदिर में 9वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरेंद्र पटेल थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता हार्दिक गोयल ने की।
वक्ताओं के क्रम में बोलते हुए पत्रकार राजेश कुमार गुप्ता ने यथार्थ दर्पण समूह के उपस्थित सभी लोगों को शुभकामना दी और आगे कहा यथार्थ दर्पण पत्रकारिता जगत में एक अपनी अलग पहचान बनाएगा और निष्पक्षता से हमेशा की तरह खबरों को प्रकाशित करता रहेगा।
सुनील सचान ने बोलते हुए कहा की यथार्थ दर्पण ने इन 9 वर्षो में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन अपने उसूलों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया और निष्पक्ष होकर पत्रकारिता जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और भविष्य में एक अलग मुकाम हासिल करेगा।
यथार्थ दर्पण के पूर्व संपादक अजय कुमार सेठ ने भी यथार्थ दर्पण सच्ची एवं निष्पक्ष खबरों के लिए जाना जाता है और मुझे ऐसा विश्वास है कि भविष्य में भी इसी रूप में आगे बढ़ता रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरेंद्र पटेल ने भी यथार्थ दर्पण समूह को शुभकामनाएं दी और कहा कि हिंदी समाचार पत्र यथार्थ दर्पण भविष्य में नई ऊंचाइयों को छूएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ममता पाल, रवि सोनी, शिव सिंह, देव कुमार, कृष्ण कुमार, शिव सिंह, एवं शैलेश कुमार पाल आदि उपस्थित थे।