कानरी, रायटर : गिनी में रविवार को हो रहे फुटबॉल मैच के फाइनल में रेफरी की ओर से दिए गए एक फैसले के विरोध में दोनों टीमों के प्रशंसक आपस में भिड़ गए। इसके कारण स्टेडियम में भगदड़ मच गई। इसकी चपेट में आकर 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। संचार मंत्री फाना सौमाह ने कहा कि जिम्मेदार लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है। सैन्य नेता ममादी डौम्बौया के सम्मान में लाबे और नेजेरेकोर टीमों के बीच नजेरेकोर शहर के स्टेडियम में टूर्नामेंट चल रहा था।
मैच के दौरान एक पेनल्टी को लेकर दोनों टीम के प्रशंसकों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। प्रसारित हो रहे वीडियों में कई लोग दीवार फांदने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। कई लोग जमीन पर पड़े भी नजर आ रहे हैं। इनमें बच्चे भीसम्मिलित हैं। अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
समर्थन जुटाने के लिए टूर्नामेंट
विपक्षी समूह नेशनल अलायंस फार चेंज एंड डेमोक्रेसी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक समर्थन जुटाने के लिए यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। आरोप पर सैन्य शासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।