नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : टीवी हो या फिर बॉलीवुड, सेलिब्रिटीज अपने काम और पर्सनल लाइफ के अलावा अपनी शान-ओ-शौकत भरी जिंदगी के लिए भी चर्चा में रहते हैं। आए दिन सेलेब्स अपनी लाइफस्टाइल को और लग्जीरियस बनाने के लिए महंगी गाड़ियां या फिर घर खरीदते हैं। कुछ दिन पहले जिया शंकर ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से निकलने के बाद ब्रांडेड कार खरीदी थी।
जिया शंकर के बाद अब ‘बिग बॉस’ की एक और हसीना ने एक नई चमचमाती कार खरीदी है। ये हसीना हैं संभावना सेठ । संभावना विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 8’ में नजर आई थीं। संभावना सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक बड़ी गाड़ी को शामिल किया है।
संभावना सेठ ने सोशल मीडिया पर अपनी नई गाड़ी की फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में संभावना को अपने पति अविनाश द्विवेदी और अपने चारों डॉगीज के साथ नई गाड़ी के सामने पोज देते हुए देख सकते है। एक फोटो में वह और उनके पति गाड़ी की चाभी को चूमते हुए दिख रहे हैं। संभावना सेठ के कार खरीदने पर गौहर खान ने उन्हें बधाई दी। गौहर के अलावा कई सेलिब्रिटीज और फैंस ने संभावना के गाड़ी खरीदने पर बधाई वाले कमेंट्स किये।
भोजपुरी अदाकारा और डांस रियलिटी शोज को जज कर चुकीं संभावना सेठ ने साल 2016 में अविनाश द्विवेदी से शादी की थी। अविनाश भी एक्टर हैं, जो भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी मुलाकात एक डांस रियलिटी शो पर हुई थी, जहां संभावना जज थीं और अविनाश कंटेस्टेंट।