नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (Cji Chandrachud) ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में न्यायाधीश संजीव खन्ना (Justice Sanjiv Khanna) के नाम की सिफारिश की है। सीजेआई चंद्रचूड़ ने सरकार को पत्र लिखकर उनके नाम की सिफारिश की है।
संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। कुछ दिनों पहले सरकार ने निवर्तमान CJI को पत्र लिखकर मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार अपनी सिफारिश भेजने को कहा था। सीजेआई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं।