नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। वनडे सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की गई है। पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, क्योंकि रोहित शर्मा समेत सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।
जबकि तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में आर अश्विन की वापसी हुई है। बता दें कि आर अश्विन करीब 20 महीने बाद वनडे टीम में शामिल किए गए है।
वहीं, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों एक बार फिर निराशा लगी है। जहां भारतीय टीम में तिलक वर्मा, आर अश्विन, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली है तो संजू सैमसन को फिर से नजरअंदाज किया गया है। ऐसे में संजू को टीम से बाहर होता देख फैंस ने बीसीसीआई को जमकर लताड़ लगाई है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने ईशान किशन और केएल राहुल पर बतौर विकेटकीपर के लिए भरोसा जताया। इससे पहले एशिया कप में इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की थी।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में ईशान किशन ने शानदार पारी खेली थी और फाइनल मैच में भी 23 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से हर बार की तरह इस बार भी संजू सैमसन को नजरअंदाज किया गया है।