नई दिल्ली, एनएआई : संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन भी हंगामे के पूरे आसार है। सत्र के पिछले दो दिन मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ गये। आज एक बार फिर विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में होगा।
विपक्ष शुरुआत से पीएम मोदी के दोनों सदनों में बयान देने की मांग पर अड़ा है, वहीं सरकार मामले में चर्चा करने की अपील कर रही है। इस बीच आज विपक्ष ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के आगे विरोध जताने का फैसला किया है। मणिपुर मामले पर संसद के बाहर पीएम मोदी के बयान के बाद विपक्ष हमलावर है। विपक्ष पार्टियां एकजुट होकर पीएम मोदी से सदन के अंदर इस मुद्दे पर बयान की मांग कर रहे हैं।
मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार चर्चा को तैयार है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वो और सरकार मणिपुर हिंसा पर बहस को तैयार है। उन्होंने विपक्ष से हाथ जोड़कर चर्चा में हिस्सा लेने का अनुरोध किया।मणिपुर मामले में केंद्र सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष आज सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के आगे प्रदर्शन करने की तैयारी में है।