नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : सारा तेंदुलकर इस समय बनारस में हैं। वो अपनी मां अंजलि तेंदुलकर के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर ने सोमवार को बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की। साथ ही साथ, दोनों मां-बेटी ने काशी के और भी मंदिरों के दर्शन किए थे।
इस दौरान, सारा तेंदुलकर ने वाइट और पिंक कलर का सूट पहना था और उनके बाल आधे बंधे हुए थे। वो काफी सिंपल और प्यारी लग रही थीं। उनकी मां अंजलि ने भी सलवार सूट पहन रखा था।
काशी विश्वनाथ मंदिर से सारा और अंजलि की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें उनके गले में फूल माला डली है और माथे पर चंदन लगा हुआ है।
