कानपुर, संवाददाता : घाटमपुर के इछौली गांव में सरकारी खाद के गड्ढों वाली जमीन पर हुए अवैध कब्जे को जेसीबी चलाकर हटाया गया। तहसीलदार की मौजूदगी में शिव बालक पुत्र छेदलाल के अवैध निर्माण को ढहाकर जमीन खाली करा ली गई है।
कानपुर में घाटमपुर क्षेत्र के इछौली गांव में खाद के गड्ढों के लिए आरक्षित सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को जेसीबी की मदद से हटा दिया गया है। इस दौरान तहसीलदार समेत कई राजस्व अधिकारी और लेखपाल मौजूद रहे।
एसडीएम मनीष कुमार के निर्देश पर तहसीलदार अंकिता पाठक और नायब धर्मेंद्र चौधरी ने कानूनगो और लेखपाल के साथ इछौली गांव पहुंचकर यह कार्रवाई की। तहसीलदार ने बताया कि उक्त भूमि पर गांव के शिव बालक पुत्र छेदलाल ने अवैध निर्माण कर रखा था। इस निर्माण को ढहाकर जमीन को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है।