लखनऊ, डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : प्रभु श्रीराम जी की कृपा तथा राम भक्त हनुमान जी की प्रेरणा से एक अरब 96 करोड 8 लाख 53000 तथा 122 वर्षों पुराने सनातन धर्म तथा हिन्दुत्व जागरण के उद्देश्य से अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन एवं रामराज स्थापना महामंच के संयूक्त तत्वावधान में 15 मार्च से 21मार्च तक सात दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कथा का आयोजन रामलीला मैदान ऐशबाग लखनऊ में आयोजित किया गया है।
श्रीराम कथा, अयोध्या में प्रभु श्रीराम जन्म भूमि के मुक्ति संघर्ष के 500 वर्षों के बलिदान एवं संघर्षों के उपरान्त 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा तथा भव्य राम मन्दिर निर्माण के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। प्रभु श्री राम के त्याग, आतताइयों के विनाश, नारी रक्षा तथा प्रभु श्री राम जी के मर्यादित आचरण को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरस संगीतमय राम कथा की अमृत वर्षा वृन्दावन, अयोध्यावासी राष्ट्रीय संत कथावाचक आचार्य देवमुरारी बापू जी के मुखारबिन्दु से होगी।
