जौनपुर (खुटहन), आर.एन.दुबे : खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश यादव ने कहा, ‘ बच्चों में शिक्षा सफलता का मुख्य आधार है।’ घर से बाहर निकल पहली बार बच्चे विद्यालयों में जाते है। जहां शिक्षक उनके अंदर संस्कार भरता है। जो जीवन पर्यन्त उसे सामाजिक रहन- सहन के तरीकों के साथ लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते रहने को प्रेरित करता है। उक्त बातें मंत्री द्वारा मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नौली में एसबीआई शाखा द्वारा बनाए गए स्मार्ट कक्ष का शिलान्यास के दौरान कही गई।
उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चियों से दो पक्षों को शिक्षा की रोशनी मिलती है। वर्तमान की सरकार महिलाओं को बराबरी का अधिकार तो देती ही है, साथ ही साथ उन्हें विकास की मुख्य आयाम से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध भी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त उन्हें संस्कार और देश के आदर्श ब्यक्तियों की गाथा सुनाकर परिचित कराएं।जिससे छात्र आगे चलकर उनसे प्रेरित होकर राष्ट्रहित के लिए कार्य करें। इस मौके पर महा प्रबन्धक एसबीआई आनंद कुमार सिंह, मदन लाल सोनी, रोशन लाल ग्राम प्रधान, दीपक यादव सचिव,मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।