लखनऊ, डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : आदर्श भारतीय विद्यालय में आज science & craft expo बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी कक्षा के बच्चों ने teachers के मार्गदर्शन से विभिन्न प्रकार science & craft के models स्वयं बना कर अपनी अदभुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक श्री विशाल मेहता जी के द्वारा सभी अतिथियों एवं अध्यापक / अध्यापिकाओं ने आये हुरु छात्रो के अभिभावकों का स्वागत किया।
इस आयोजन मे बच्चो द्वारा विभिन्न तरह के models बनाये गए जैसे-Chandrayaan-3, Human Digestive System, Wind mill, Model of Solar Eclipse, Volcano. water cycle, jungle safari,3d Module, Solar system, Rain water cycle and crafts like wastes Material, Raw materials द्वारा विभिन्न गृह सज्जा के crafts बनाए तथा विज्ञान में बच्चो के द्वारा यह भी दर्शाया गया कि models किस प्रकार से काम करते है।
यह सभी models सह अध्यापक और अध्यापिकाओ Monisha, Roshini, Swarnima, Rajni, Nasreen, Anju , Neetu, Nargis, Jaspreet, Kashish, Gaurav, Mahendra और Rama के मार्गदर्शन द्वारा बनाये गए