नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : । Ajith Kumar की फिल्म Good Bad Ugly की स्क्रीनिंग के दौरान चेन्नई के एक थिएटर में अफरातफरी की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एक डिस्को लाइट गिरने से एक छोटा बच्चा हादसे का शिकार हो गया है। यह घटना वेट्री थिएटर्स में हुई, जहां फिल्म के स्पेशल शो के लिए खास सजावट की गई थी।
बच्चे पर अचानक गिरी लाइट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थिएटर में लगे लाइटिंग फिक्स्चर में खराबी आने के चलते एक डिस्को लाइट अचानक दर्शकों के बीच गिर गई और सीधे एक बच्चे के पास जा कर गिर गई । बच्चे ने रोना शुरू कर दिया , जिसके कारण उसके परिवार वाले घबरा गए और थिएटर प्रबंधन से भिड़ गए। परिवारवाले सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर लाइट सीधे लड़के पर गिर जाती तो क्या होता।
इस पूरे घटनाक्रम के चलते फिल्म की स्क्रीनिंग करीब 30 मिनट तक रोक दी गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी बुलाया गया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में बातचीत के बाद मामला सुलझा और स्क्रीनिंग दोबारा शुरू की गई। यह घटना दर्शकों की सुरक्षा को लेकर थिएटरों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।