आगरा, संवाददाता : उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जमकर हंगामा हुआ। एक युवती को उसकी मां के साथ आए लोग एसडीएम के सामने से उठाकर ले जाने लगे। बेटी मदद के लिए चिल्लाने लगी, मां पर अपहरण का आरोप लगा दिया । पुलिस ने हस्तक्षेप किया। थाना शाहगंज से पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने चली गई ।
संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम नवोदिता शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी जनसुनवाई कर रहे थे। तभी दोपहर में 12 बजे करीब 30 से अधिक महिला और पुरुष सभागार में दाखिल हुए। अधिकारियों के सामने खड़ी 16 वर्षीय युवती को खींच कर बाहर ले जाने लगे। गोद में उठाकर ले जाने पर युवती अपहरण का आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगी। खींचतान बढ़ने पर हंगामा शुरू हो गया।
सभागार में विभिन्न थानों के पुलिस व विभागों के अधिकारी माजरा समझ नहीं सके । हंगामा के बाद दोनों पक्षों में एक दूसरे को लात-घूंसे मारने लगे। सूचना पर शाहगंज थाने से पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों को लेकर थाने गई। थाने ले जाते समय भी रास्ते में महिलाओं ने कार को रोक कर युवती को खींचने का प्रयास किया।
महिला पर हत्या का मुकदमा दर्ज
तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी ने कहा कि एक महिला और उसकी पुत्री के बीच विवाद है। महिला पर पति की हत्या का मुकदमा दर्ज है। बेटी का कहना है कि विकलांग पिता की हत्या मां ने कराई। उधर, मां का कहना है कि मेरे पति से देवर ने वसीयत कराई। उसका नाम हटाकर राजस्व रिकॉर्ड में मेरा नाम दर्ज किया जाए। बेटी को मेरे साथ भेजा जाए। बेटी ने पुलिस के समक्ष कहा कि उसे कोर्ट ने दादा-दादी के सुपुर्द किया है। वह मां के साथ नहीं जाएगी। पुलिस ने बेटी को दादा-दादी के सुपुर्द किया है।