मेरठ,संवाददाता : मेरठ में दौराला क्षेत्र के दशरथपुर में ट्रैक के पास रेलवे कंट्रोल रूम यार्ड पर निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में ड्यूटी के पहले ही दिन मौत हो गई। उसका शव ट्रैक के किनारे खून से लथपथ हालत में मिला। शव को देखकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है, जबकि पुलिस का मानना है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है।
रामकिशन जेएई सिक्योरिटी कंपनी में था सुरक्षाकर्मी
सकौती निवासी अशोक प्रजापति (45) पुत्र रामकिशन एक अगस्त को जेएई सिक्योरिटी कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में भर्ती हुआ था। कंपनी ने अशोक की एलएनटी कंपनी के कंट्रोल रूम पर नियुक्त कर दिया, जहां रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है।
बताया गया कि बुधवार रात अशोक ड्यूटी पर गया था, जो सुबह सात बजे खत्म होनी थी। बृहस्पतिवार सुबह मदारीपुर गांव निवासी सुरक्षाकर्मी कपिल कंट्रोल रूम पर ड्यूटी के लिए पहुंचा। वहां रेलवे ट्रैक के किनारे अशोक का शव पड़ा था, जिसके शरीर पर जगह-जगह घाव थे। कपिल ने आनन-फानन में कंपनी के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अशोक प्रजापति के परिवार वालो को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम करा दिया ।
एसपी सिटी,पीयूष सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यही आया है कि अशोक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई।