शाजापुर, संवाददाता : शाजापुर में सोमवार शाम निकली यात्रा पर पथराव को लेकर पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाम को हिंदू संगठन के सदस्य शाम को फेरी निकालकर अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए पीले अक्षत बांट रहे थे। इस दौरान वे श्री राम धुन भी गा रहे थे, इसी दौरान उन पर पथराव कर दिया गया।
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार कि शांतिपूर्ण तरीके से युवा शाम को यात्रा निकाल रहे थे। अचानक से एक घर से एक व्यक्ति बाहर निकल आया। जिसका नाम रहीम पटेल था, आकर वो नारेबाजी करने लगा। वो यात्रा निकाल रहे युवाओं का विरोध कर पथराव करने लगा। उसके साथी नियोजित तरीके से छिपकर बैठे हुए थे अचानक से बाहर निकलकर पथराव करने लगे।
सांसद ने कहा कि यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया कार्य है। ये शाजापुर की शांति को भंग करना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। सख्ती से कार्रवाई चल रही है और 8 लोगों को पकड़ liya गया है। रहीम पटेल की लगातार तलाश की जा रही है।
अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी है। सांसद सोलंकी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार ऐसे दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। शाजापुर में शांति स्थापित करने के लिए मकान तोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी।
तीन मोहल्लों में धारा 144 लागू है
डीआईजी अनिल कुशवाहा ने कहा कि शाजापुर में माहौल शांतपूर्ण है, सभी जगहों पर पुलिस तैनात है। तीन मोहल्लों में धारा 144 लगाकर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है।