Stock Market : शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल ! सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा

stock-market

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार में 12 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऊंचाई की ओर उड़ान भरी, जबकि दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मजबूत खरीदारी का माहौल रहा। आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों ने इस तेजी को बल दिया, जिससे बाजार ने दिनभर की मजबूती बनाए रखी।

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल! सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,800 के पार; इन कंपनियों के शेयरों ने उड़ान भरी
बुधवार को घरेलू बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऊंचाई की ओर उड़ान भरी, जबकि दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मजबूत खरीदारी का माहौल रहा।

12 नवंबर को शेयर मार्केट में बंपर शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार में 12 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऊंचाई की ओर उड़ान भरी, जबकि दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मजबूत खरीदारी का माहौल रहा। आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों ने इस तेजी को बल दिया, जिससे बाजार ने दिनभर की मजबूती बनाए रखी।

बुधवार को सेंसेक्स 418.39 अंक की बढ़त के साथ 84,289.71 पर खुला, जबकि निफ्टी 127.65 अंक चढ़कर 25,822.60 पर खुला। कुल मिलाकर 1256 शेयरों में तेजी, 669 शेयरों में गिरावट और 150 शेयरों में कोई खासा बदलाव नहीं देखने को मिला। यह संतुलित लेकिन पॉजिटिव रुख इस बात का संकेत है कि निवेशकों का भरोसा बाजार में बरकरार है।

कौन बने तेजी के सितारे ?
निफ्टी पर मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा शीर्ष गेनर्स रहे। सुबह 9:30 बजे के आसपास इटरनल लिमिटेड के शेयर 1.30% से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। TCS में भी 1.30% की तेजी दर्ज हुई, जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में समान उछाल देखा गया। इसके अलावा इन्फोसिस में 1.14% और बजाज फिनसर्व में 1.12% की मजबूती दर्ज की गई।

कौन रहे गिरावट में ?

दूसरी तरफ, कुछ शेयरों पर दबाव देखा गया। BEL के शेयर 0.51% गिरे, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.41% की गिरावट आई। इसके अलावा ट्रेंट के शेयर 0.33%, मारुति सुजुकी 0.23%, सन फार्मा 0.14% और ITC 0.11% तक फिसले।

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर ?
आज निवेशकों की निगाहें टाटा स्टील, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, आईआरसीटीसी, कोचीन शिपयार्ड, अशोक लीलैंड और होनासा कंज्यूमर (Mamaearth) के शेयरों पर रहेंगी, क्योंकि ये कंपनियां अपने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

कॉरपोरेट अपडेट्स :
टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन डिवीजन की नई लिस्टिंग आज BSE और NSE पर होगी।
RVNL का तिमाही मुनाफा 19.7% घटकर ₹230.3 करोड़ पर पहुंचा, जबकि राजस्व में 5.5% की बढ़त हुई।
टाटा पावर का नेट प्रॉफिट मामूली 0.7% घटकर ₹919.4 करोड़ रहा।
वहीं BSE ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए Q2 में 61% की बढ़त के साथ ₹558 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World