मऊ, संवाददाता : जनपद की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार की शाम को दो अन्तर्राज्यीय शातिर मोटरसाइकिल चोरों को बारह मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। अपर पुलिस अधीक्षक मऊ महेश सिंह अत्रि ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते शुक्रवार 25 अक्टूबर की शाम को दो शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रामलीला मैदान रेलवे ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है।दोनों गिरफ्तार किये गये अभियुक्त मान सिंह एवं सुन्दरम जनपद मऊ के थाना सरायलखन्सी के निवासी हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस द्वारा की गयी सख्ती से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर एक जनपद से दुसरे जनपद में बेचते हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त मान सिंह पर पूर्व के चार मुकदमे वहीं सुन्दरम तीन आरोपों में नाम जद है।इन अपराधियों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर एवं उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह सर्विलांस सेल समेत उपनिरीक्षक शंकर कुमार यादव एवं अर्जुन सिंह, हे०का० रितेश राय कोतवाली नगर, हे०का० जगदीश सिंह मौर्य एसओजी टीम, का० विराट पटेल स्वाट टीम, का० राहुल मौर्य, का० मनीष राय एवं का० रवि किरण सिंह कोतवाली नगर की भूमिका अहम रही।