नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफतार कर लिया है जो चोरी के लिए हवाई अड्डों और हवाई जहाजों का प्रयोग करता था। राजेश कपूर पिछले वर्ष 200 हवाई यात्राएं किया और कई हवाई अड्डों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसके लिए उसने 100 दिनों से भी अधिक समय तक देश में हजारों किलोमीटर की यात्राएं किया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले माह हैदराबाद से दिल्ली जा रही एक महिला ने कहा था कि उसके हैंडबैग से 7 लाख रुपये के सोने ले गहने चोरी हो गए। इसके अतिरिक्त पुलिस को अमेरिका के एक व्यक्ति ने चोरी शिकायत किया , जिसमें कहा गया कि उसके केबिन बैग से 20 लाख रुपये का कीमती सामान चोरी हो गया।
एयर पोर्ट से कई घंटों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी
पुलिस ने दिल्ली, अमृतसर ,हैदराबाद, समेत अन्य हवाई अड्डों से कई घंटों की सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया , जिसके बाद राजेश कपूर नाम के एक व्यक्ति को दिल्ली के पहाड़गंज से गिरफ्तार कर लिया।
एक वर्ष तक चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम
राजेश कपूर ने पुलिस से कहा उसने देश के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक हवाई अड्डों में एक वर्ष तक चोरी की घटनाओं को सफलतापूर्क अंजाम दिया और भागने में सफल रहा।
बुजुर्ग और महिला यात्रियों को निशाना बनाता था
दिल्ली पुलिस की डीसीपी उषा रंगरानी के अनुसार , चोर राजेश ने कनेक्टिंग फ्लाइट लेने वाले यात्रियों को निशाना बनाता था। राजेश महिला और बुजुर्ग यात्रियों को निशाना बनाता था।