नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : शेफाली जरीवाला की अचानक मृत्यु से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है । पराग त्यागी अपनी पत्नी की मृत्यु से एकदम टूट गए थे। विगत ही में, उन्होंने आधी रात को अपनी पत्नी की याद में एक भावुक पोस्ट शेयर किया जिसे देख फैंस उन्हें तसल्ली दे रहे हैं।
‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला की 27 जून की रात को निधन हो गया था। उनके निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। 42 साल की उम्र में यूं शेफाली के चले जाने से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। उनके पति पराग त्यागी ने भी अपनी बीवी की याद में फिर से एक पोस्ट शेयर किया है।
बीवी की याद में भावुक हुए पराग
पराग त्यागी ने आधी रात को दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला के साथ कुछ खूबसूरत लम्हो से भरी फोटो से बना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके बिताए कुछ खास पल कैद हैं। इस वीडियो के साथ पराग ने कैप्शन में लिखा, “परी, हर बार जब तुम पैदा होगी, मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा और मैं तुम्हें हर जिंदगी में प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं। मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।”