Unnao : शिक्षिका ने अभिलेखों में की हेराफेरी, सेवा समाप्त

UNNAO-NEWS

उन्नाव, संवाददाता : बांगरमऊ ब्लॉक के नेवल प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षिका के शैक्षिक अभिलेखों में नाम, जन्मतिथि में गड़बड़ी पकड़ी गई है। एसआईटी और डीएम स्तर से गठित कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने तीन साल से नियुक्त शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी है। बीईओ को शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और रिकवरी के आदेश दिए हैं।

बांगरमऊ के नसिरापुर गांव निवासी प्राची कटियार को 16 अक्तूबर 2020 को नियुक्ति पत्र मिला था। इस पर 17 अक्तूबर को बीएसए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया था। दो नंवबर 2020 को उन्होंने बांगरमऊ के ही नेवल प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर तैनाती मिली। तब से वहीं नौकरी कर रही थीं।

डेढ़ साल पहले सिविल लाइन मोहल्ला निवासी सविता देवी ने गोमतीनगर स्थित एसआईटी कार्यालय में फर्जी अभिलेखों पर नौकरी पाने की शिकायत की। बताया कि प्राची ही रत्ना कटियार पुत्री अशोक कुमार कटियार हैं।वर्ष 2003 में प्राची ने रत्ना नाम से बांगरमऊ के दुर्गेश्वर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से हाईस्कूल किया था, जिसका अनुक्रमांक-0834840 था। इंटरमीडिएट की परीक्षा साल 2005 में अटवा बैक स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज से पास की, जिसका अनुक्रमांक 0436494 है।

इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से साल 2005-06 से 2008-09 तक संस्थागत छात्रा के रूप में बीएससी द्वितीय श्रेणी में पास की। अभिलेखों में जन्म तिथि 20 सितंबर 1990 दर्ज कराई गई।

शिकायतकर्ता के मुताबिक नौकरी न मिलने पर प्राची बनकर साल 2011 में हरदोई के काजीपुर फरहतनगर के विमला देवी रवींद्र कुमार इंटर कॉलेज से दोबारा हाईस्कूल किया, जिसका अनुक्रमांक 1310885 है। इंटरमीडिएट की परीक्षा साल 2013 में हरदोई के ही सुखनखेड़ा रसूलपुर के शेख अब्दुल जब्बार पब्लिक इंटर कॉलेज से किया, जिसका अनुक्रमांक-0908737 है।

स्नातक हरदोई के कासिमपुर में संचालित संतोष कुमार महाविद्यालय से साल 2016 में पास किया, जिसका अनुक्रमांक-3049378 है। बीटीसी सरोसी के मनोहरलाल महाविद्यालय से साल 2018 में अनुक्रमांक 181300256 से किया। शैक्षिक अभिलेखों में जन्मतिथि 10 अगस्त 1993 दर्ज कराई।

एसआईटी ने जांच की और फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने की रिपोर्ट 31 अक्तूबर 2023 को डीएम कार्यालय पहुंची। डीएम ने जिले स्तर पर एडीएम, एसपी दक्षिणी और बीएसए की टीम गठित कर जांच कराई थी, उसमें भी मामला सही मिला। दोनों रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई।

बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि शिक्षिका की सेवा समाप्त करने के बाद बीईओ को रिपोर्ट दर्ज कराने और रिकवरी करने के आदेश दिए गए हैं।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World