नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का दूसरा एलिमिनेशन दर्शकों के लिए हज़म करना मुश्किल हो रहा है। यहां तक कि बाहर हुए कंटेस्टेंट को लेकर फैंस की नाराजगी निकल पड़ी है और उन्होंने मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगा दिया।
कौन हुआ घर से बाहर
बिग बॉस ओटीटी 3 ने इतिवार को दूसरे एविक्शन की घोषणा की। जियो सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडिल पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दिया कि इस बार घर से बाहर पायल मलिक हुई हैं।
पायल के समर्थन में आए फैंस
पायल मलिक के निष्कसित करने बाद फैंस ने अपने नाराजगी व्यक्त की है। जहां पायल के एलिमिनेशन की जानकारी दी गई थी । फैंस ने लिखा पायल शो में बहुत अच्छी परफॉर्म कर रही थीं और उनका निष्कासन पूरी तरह से गलत है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है , “बहुत गलत किया गया ।”
ट्रोल हुए बिग बॉस मेकर्स
पायल मलिक की प्रशंशा करते हुए एक यूजर ने लिखा , “वो शो में रहना डिजर्व करती है, लेकिन दुनिया अच्छे लोगों के लिए नहीं हैं, ये फिर से यहां साबित हो गया है।” एक यूजर ने लिखा , “ये सही नहीं किया । ये मुनिषा,दीपक नैजी और सना सुल्तान वहां क्या कर रहे हैं। पूरी तरह से गलत और बायस्ड फैसला। कंटेस्टेंट्स को लेकर बिग बॉस के भेदभाव को कारण बायकॉट कर देना चाहिए।”