ऋषिकेश,संवाददाता : सिंचाई विभाग ने कालूवाला में बूढ नहर के किनारे पौधरोपण किया। जेई आशीष यादव ने बताया कि आम, अमरूद, जामुन, आंवला आदि प्रजाति के पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर कृषक अनूप सोलंकी, रणवीर कृषाली, हिमांशु राणा, हिमांशु पंवार, चंद्रवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
वहीं, वार्ड नं 7 जौलीग्रांट कोठारी मौहल्ला, बागी, जौलीग्रांट आदि स्थानों पर सभासद राजेश भट्ट के नेतृत्व में फलदार पौधे लगाए। जिसमें बूथ अध्यक्ष गजमोहन कपरूवाण, पुष्कर सिंह बिष्ट, महेंद्र राणा, भोलानाथ, नवीन कोठियाल, तपस आदि उपस्थित रहे।
लायंस क्लब डोईवाला और बडकोट फोरेस्ट रेंज ने मिलकर भट्ट नगरी रानीपोखरी मे 105 से अधिक पौधे लगाए। लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन दीपांकर बागडी, कोषाध्यक्ष लायन नरेंद्र सिंह चौहान, एसपी रावत, रमेश रावत, गोविंद जोशी आदि उपस्थित रहे। राप्रावि. जौलीग्रांट दो में भी पौधरोपण किया गया। जिसमें नपा अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, सभासद प्रियंका मनवाल आदि उपस्थित रहे।