रावलपिंडी, एजेंसी : पाकिस्तान में एक सिख हकीम ने कहा है कि सदर से तक्षशिला की यात्रा के दौरान उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरा पत्र मिला, जिसके बाद उन्होंने अपने समुदाय के लिए पुलिस सुरक्षा का अनुरोध किया है।
ढोके मसकीन हसनअब्दाल निवासी राम सिंह ने कैंट पुलिस को दी एफआइआर में बताया कि वह हर्बल मेडिसिन के चिकित्सक हैं। लगभग डेढ़ महीने पहले वह एक वैगन में तक्षशिला की ओर जा रहे थे। जैसे ही वैगन पेशावर रोड पर एक ट्रैफिक लाइट पर रुकी, मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उनकी गोद में एक पत्र फेंककर भाग गए।
पत्र में लिखा था, ‘जल्द ही हजरो, हसनाबाद, तक्षशिला, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में सिखों को खत्म कर दिया जाएगा। यह सिख देश नहीं है, एक मुस्लिम देश है।’ राम सिंह ने जब यह पत्र पड़ोसियों को दिखाया तो उन्होंने पुलिस से संपर्क नहीं करने की सलाह दी थी। अब उन्होंने एफआईआर इसलिए दर्ज करने का फैसला लिया क्योंकि उनके पूरे समुदाय को जान का खतरा है।