फिरोजाबाद, संवाददाता : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती रात दोस्तों ने मामूली कहासुनी पर अपने ही दोस्त को पीट-पीट कर मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। खबर घर वालो को मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांववालों की भीड़ इक्क्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। घटना जसराना थाना क्षेत्र के भेंडी गांव की है।
भेंडी गांव निवासी ओंकार सिंह पजांब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार की शाम उनका बेटा विंकल अपने कुछ दोस्तों के साथ बीती रात खाना खाने के लिए ढाबे पर गया था। सभी ने प्रवेश ढाबे पर खाना खाया। वहीं पर किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। आरोपी उसे गाड़ी में बैठाकर वहा से निकल आये ।
रास्ते में बात इतनी बढ़ी कि मारपीट शुरू हो गई। आरोपी खुदादपुर नगल तुलसी नगला गंगे के पास नहर पटरी पर युवक को मरणासन्न छोड़कर भाग गए। रात करीब 10 बजे विंकल के भाई के फोन पर राहुल नाम के लड़के का फोन आया। उसने बताया कि विंकल नहर की पटरी पर पड़ा है। इस पर वह लोग भागकर गए ।
परिजनो का कहना है कि सूचना मिली तो बेटे को लेकर थाने पहुंचे। यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए लेकर जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बताया कि बेटे ने मरने से पहले पुलिस को पूरी घटना बताई थी। इसके साथ ही आरोपियों के नाम भी बताए थे। जो कि, पुलिस के पास सुरक्षित हैं। मामले में आठ आरोपी हैं। इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।