SIR और घुसपैठ मुद्दे पर ममता सरकार पर गरजे PM Modi

pm-modi-in-west-bengal

कोलकाता, ब्यूरो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के दौरे पर है। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला बोला और पश्चिम बंगाल की जनता से भाजपा को अवसर देने की अपील की।

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में विकास को गति देने के लिए ‘डबल इंजन सरकार’ जरूरी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि एक बार भाजपा को मौका देकर देखें। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी घुसपैठियों को संरक्षण देने के लिए एसआईआर (SIR) का विरोध कर रही है और यही पार्टी की असली सोच को दर्शाता है।

गंगा बिहार से होकर पश्चिम बंगाल तक बहती है – PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में वहां की जनता ने विकास के नाम पर एनडीए सरकार को प्रचंड जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि गंगा बिहार से होकर पश्चिम बंगाल तक बहती है और बिहार के जनादेश ने बंगाल में भी बदलाव का रास्ता खोल दिया है। पीएम ने दावा किया कि बिहार की जनता ने एकजुट होकर जंगलराज को नकारा और 20 साल बाद भाजपा-एनडीए को पहले से ज्यादा मजबूत समर्थन दिया।

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में ‘महाजंगलराज’ कायम है, जिससे मुक्ति पाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बंगाल का बच्चा-बच्चा बदलाव चाहता है और गांव-गांव, गली-मोहल्लों में एक ही आवाज सुनाई दे रही है ‘बाचते चाई, बीजेपी ताई।’

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार विकास की बजाय कमीशनखोरी में व्यस्त है, जिसके चलते हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि उनका विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन जनता के सपनों को तोड़ना अपराध है। पीएम ने राज्य के जागरूक नागरिकों से अपील की कि वे भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाकर देखें।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World