Smriti Mandhana रिकॉर्ड शतक जड़ने के बाद भी निराश

smriti-mandhana

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क : भारतीय उप-कप्‍तान स्‍मृति मंधाना ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शतक को अपनी सर्वश्रेष्‍ठ पारी मानने से इंकार कर दिया। भारतीय टीम को तीसरे वनडे में 43 रन की शिकस्‍त मिली, जिससे वो सीरीज 1-2 से गंवा बैठी।

मंधाना ने हार के बावजूद ध्‍यान दिलाया कि यह सीरीज वर्ल्‍ड कप से पहले नतीजा पाने के बजाय टीम संयोजन पर ध्‍यान देना और कमजोरी का पता करने को लेकर रही। भारत के पास ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका था, लेकिन वो चूक गई।

स्‍मृति मंधाना ने क्‍या कहा
यह सीरीज हमारे लिए अपने सही टीम संयोजन की तलाश के बारे में थी। ऑस्‍ट्रेलिया अच्‍छी विरोधी टीम है, जिसके खिलाफ हम खुद का परीक्षण कर सकते हैं कि हम कहां खड़े हैं। इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि हम इस सीरीज को विश्‍वास बढ़ाने या ऐसा सोचकर खेल रहे थे कि विश्‍वास डगमगा जाएगा। मगर अपनी ताकत और कमजोरी की समझ के लिहाज से अच्‍छी सीरीज थी।

फील्डिंग में सुधार की जरुरत

भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी फील्डिंग बनकर उभरी। इस साल इंग्‍लैंड में जबरदस्‍त फील्डिंग प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की ऑस्‍ट्रेलिया के सामने कलाई खुल गई। तीन मैचों में भारत ने 12 से ज्‍यादा कैच टपकाए। मंधाना ने फील्डिंग की कमजोरी को स्‍वीकार किया।

उन्‍होंने कहा, ‘मैं मानती हूं कि हमारी फील्डिंग में काफी फर्क था। फील्डिंग खेल का एक हिस्‍सा है, जहां हम उभर रहे हैं, लेकिन साथ ही ऐसा महसूस होता है कि कभी ऐसे दिन होते हैं जब हम अन्‍य लोगों से अलग फील्डिंग टीम नजर आते हैं। हमें व्‍यक्तिगत नहीं बल्कि फील्डिंग टीम के रूप में निरंतरता खोजनी होगी। हम वर्ल्‍ड कप से पहले इसे सुधारना चाहेंगे।’

सर्वश्रेष्‍ठ पारी नहीं
स्‍मृति मंधाना ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अरुण जेटली स्‍टेडियम पर तीसरे वनडे में 63 गेंदों में 17 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 125 रन बनाए। यह पूछने पर कि आपकी सर्वश्रेष्‍ठ पारी है तो मंधाना ने जवाब दिया, ‘मैं इसे सर्वश्रेष्‍ठ नहीं मानती। जब भी आप शतक जमाते हो और टीम जीतती है तो वो यादगार पारी होती है।’

स्थिति पर करेगा निर्भर
स्‍मृति मंधाना ने यह बताने से इनकार कर दिया कि वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम किस संयोजन के साथ मैदान संभालेगी। उन्‍होंने कहा कि परिस्थिति के हिसाब से टीम चयन होगा।

मंधाना ने कहा, ‘हम यह खुलासा नहीं करना चाहते कि किस संयोजन के साथ जाएंगे क्‍योंकि वर्ल्‍ड कप में 8-10 दिन बचे हैं। मगर मैं यह नहीं कहूंगी कि हमारा सिर्फ एक ही संयोजन है। यह काफी हद तक पिच पर निर्भर करेगा।’

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World