नोएडा, संवाददाता : एसी मैकेनिक ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अंडरवर्ल्ड सरगना की तारीफ करते हुए फादर ऑफ ऑल क्रिमिनल दाउद इब्राहिम लिख दिया। किसी यूजर उससे स्टेटस को सोशल मीडिया पर डाल दिया। कई लोगों ने पुलिस को टैग कर मामले में कार्रवाई की मांग की। कोतवाली फेज वन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी एसी मैकेनिक रिहान उर्फ जुनैद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर-9 जेजे कॉलोनी निवासी एसी मैकेनिक रिहान उर्फ जुनैद ने कुछ दिन पहले अपने व्हाट्स एप स्टेटस पर अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम की फोटो डालकर फादर ऑफ ऑल क्रिमिनल लिखा था। उसने साथ ही लिखा कि मार्केट में मूंगफली आने से बादाम के रेट कम नहीं होते। कुछ लोगों ने उसके व्हाट्सएप स्टेटस का स्क्रीन शॉट ले लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। दाउद की तस्वीर के साथ लिखी गई टिप्पणी का कई लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध शुरू कर नोएडा पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए आरोपी ने यह स्टेट्स लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली फेज वन पुलिस ने मामले की जांच कर रिहान को गिरफ्तार कर लिया।
बाबा सिद्दीकी की हत्या से था नाराज
पुलिस जांच यह बात सामने आई है रिहान मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या से वह नाराज था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को छोटा दिखाना चाहता था। इसी कारण उसने दाउद की फोटो लगाकर फादर ऑफ ऑल क्रिमिनल दाउद इब्राहिम लिख डाला।