नई दिल्ली, एंंटरटेनमेंट डेस्क : सोनाली बेंद्रे इन दिनों ‘पति पत्नी और पंगा’ की होस्ट के रूप में नजर आ रही हैं, लेकिन यह उनका पहला शो नहीं है। एक्ट्रेस इससे पहले कई रियलिटी शोज को जज कर चुकी हैं। हालांकि, टीवी में काम करने का उनका फैसला इतना आसान नहीं था, कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और सोनाली को इसमें ना आने की सलाह भी दी। लेकिन फिल्मों के बाद टीवी चुनने पर सोनाली ने खुलासा किया है।
सोनाली ने अपनी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की सफलता के बाद पहली बार ‘क्या मस्ती क्या धूम’ में टेलीविजन पर नजर आईं। उस वक्त लोगों को आश्चर्य हुआ कि क्या सोनाली अपनी राह भटक गई हैं। लेकिन इसके बाद भी वे कई टीवी शो में नजर आई और अब वे मुनव्वर फारुकी के साथ ‘पति-पत्नी और पंगा’ को होस्ट कर रही हैं।
सोनाली ने क्यों चुना टीवी
फिल्मों में सक्सेस मिलने के बावजूद टीवी चुनने पर सोनाली ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘सबको लगा कि मैं अपना रास्ता भटक गई हूं क्योंकि टीवी देखने का कोई मतलब ही नहीं रह गया था। लेकिन यह एक बेहतरीन शो था, मुझे उस शो का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया, और मुझे लगा कि इससे अच्छी कमाई हो रही है’। यानि टीवी से भी सोनाली को अच्छा खासा पे-चैक मिल रहा था और यही वजह थी कि उन्होंने टीवी को हां कहा।
पति ने किया सपोर्ट
टीवी चुनने के फैसले के लिए सोनाली अपने पति गोल्डी बहल को क्रेडिट देती हैं। उन्होंने कहा कि गोल्डी ने मुझे इतना बड़ा फैसला लेवे में मदद की और यह वाकई अच्छा भी रहा। सोनाली ने आगे कहा, ‘टीवी फ्यूचर है,टेलीविजन बड़ा बनने वाला है’।