नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : sonia Gandhi News : वोटर लिस्ट नाम मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोर्ट से समय मांगा है। सोनिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट से कहा कि चूंकि रिवीजन का यह रिकॉर्ड बहुत पुराना है इसलिए उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए वक्त चाहिए। वहीं, कोर्ट ने अधिवक्ता विकास त्रिपाठी की ओर से दायर रिवीजन पर सोनिया और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। आरोप है कि सोनिया को भारतीय नागरिकता मिलने से पहले उनका नाम दिल्ली के वोटर लिस्ट में शामिल किया गया। त्रिपाठी ने अपनी शिकायत में कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की जिसे अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया।
दस्तावेज एकत्र करने के लिए समय मांगा
कांग्रेस की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ने अदालत से जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड का यह मामला काफी पुराना है, इसलिए सभी जरूरी दस्तावेज इकट्ठे कर विस्तृत जवाब देने के लिए समय चाहिए। याचिका में आरोप लगाया गया है कि सोनिया गांधी का नाम भारतीय नागरिकता मिलने से पहले मतदाता सूची में शामिल किया गया था। इस आरोप के आधार पर विकास त्रिपाठी ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी।
अस्पताल में सोनिया को कराया भर्ती
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी देते हुए कहा कि सोनिया गांधी की हालत ठीक है और उन्हें छाती रोग विशेषज्ञ की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नियमित जांच के तहत उन्हें भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी को काफी समय से खांसी की समस्या है और वह समय-समय पर, खासकर शहर में प्रदूषण के कारण जांच के लिए आती रहती हैं। सूत्र ने बताया कि सोनिया गांधी को सोमवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
