गौरेला पेंड्रा मरवाही, संवाददाता : जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर जिला पुलिस बल की टुकड़ी ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों व् पुलिस अधिकारियों से मुलाकात किया ।
छतीसगढ़ ,राज्यशासन ने विगत ही में प्रदेश भर के पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर किया है, जिसके आदेश पर जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल का स्थानांतरण चौथी वाहनी माना रायपुर तथा बेमेतरा में पदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता का ट्रांसफर जीपीएम जिले में किया गया। इसके बाद आज नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा कर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
भावना गुप्ता 2014 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं, जिनकी नौकरी की प्राम्भिक शुरुआत पश्चिम बंगाल से आरम्भ हुई। 2020 में छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट होने के बाद सूरजपुर, अंबिकापुर, बेमेतरा जिले की पुलिस अधीक्षक रहीं। भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर जिला पुलिस बल की टुकड़ी ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों व कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी से व्यक्तिगत मिलकर उनका परिचय और जिले के बारे जानकारी प्राप्त किया ।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए बोली कि आमजनता से अच्छा व्यवहार किया जाए, आपका अच्छा कार्य जनता को दिखना चाहिए। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आम जनता से जुड़कर अच्छे कार्य किए जाएं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया से भी मुलाकात करने जिलाधिकारी ऑफिस पहुंची।