नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AFG Pitch Report : टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले खेलने के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच गई है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय टीम 20 जून गुरुवार को अफगानिस्तान टीम से खेलेगी। मैच भारतीय समयानुसार रात्रि 8 बजे से खेल होगा।
ग्रुप स्टेज में तीन बार जीतने और सात प्वाइंट्स के साथ भारतीय टीम प्रथम रही। आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला कनाडा के साथ वर्षा के चलते रद्द कर दिया गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था। सुपर-8 के लिए भारतीय टीम जी जान से लगे है। टीम ने बुधवार को नेट सेशन में भी भाग लिया था।
IND vs AFG पिच रिपोर्ट
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच में गेंदबाजो और बल्लेबाजो के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी । इस मैदान की पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलता है और साथ स्विंग भी होती है। जबकि ये पिच स्पिनरों के लिए भी मददगार साबित रही है। वहीं, पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाले टीम को इस पिच का फायदा मिलता है। ऐसे में टॉस की अहम भूमिका होगी।