नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आज 53 वर्ष के हो गए हैं। दादा धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिबेट कर रहे हैं। इस दौरान साथी खिलाड़ी से लेकर फैंस गांगुली को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। जनवरी 1992 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले गांगुली का जन्म 08 जुलाई, 1972 को कोलकाता में हुआ था।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले। कोलकाता में रहने वाले दादा बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। जन्मदिन पर आइए दादा की नेटवर्थ जानते हैं। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष क्रिकेट मैचों के अलावा ब्रांड डील, आईपीएल, कोचिंग और अन्य निवेशों के जरिए पैसा कमाया है।