नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर के. श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम की आलोचना की है। श्रीकांत ने सवाल उठाते हुए कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर की हां में हां मिलाने वाले व्यक्तियों का चयन हुआ है।
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शनिवार, 4 अक्टूबर को भारतीय टी20 और वनडे टीम का एलान कर दिया। वनडे टीम में हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी को जगह मिली है। इसको लेकर श्रीकांत ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हर्षित राणा को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है, जबकि उन्होंने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
गौतम गंभीर पर लगाए बड़े आरोप
उन्होंने टीम प्रबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि उनका चयन इसलिए हुआ है क्योंकि वह भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर की ‘हां में हां’ मिलाने वाले व्यक्ति हैं। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम चयन पर चर्चा की।
