नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका ने आखिरी वनडे मैच में भारत को 110 रनो से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। श्रीलंका की इस ऐतिहासिक जीत पर कप्तान चरिथा असलंका ने टीम की प्रशंशा किया। इसके साथ ही नए कोच सनथ जयसूर्या की भी तारीफ भी किया। असलंका ने कहा कि लड़कों ने टीम का माहौल बदल दिया है।
श्रीलंका ने भारत को 249 रन का लक्ष्य दिया था। भारत 26.1 ओवर में 138 रन बनाकर आउट गई। भारत के मात्र चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकाड़ा पार छू सके। श्रीलंकाई स्पिनर्स ने घातक गेंदबाजी किया। खासकर डुनिथ वेल्लालागे ने। वेल्लालागे ने 5.1 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटक लिए ।
लड़कों ने माहौल बदल दिया
मैच के बाद असलंका ने कहा, मैं अभी कप्तान के तौर पर खुश हूं । हम सभी जानते थे कि भारत की बल्लेबाजी लाइन अप मजबूत है और हमे अपनी ताकत पर भरोसा था , स्पिन हमारी ताकत थी और हमने उसका समर्थन किया। हमारे कोच बहुत सक्रिय हैं। लड़कों ने टीम का माहौल बदल दिया है।
138 पर सिमट गई भारतीय टीम
भारत पिछले वनडे 10 सीरीजी से श्रीलंका को मात दे रहा था, जबकि , 27 वर्षो पुराना रिकॉर्ड अब टूट चूका है। तीसरे वनडे में भारत को बड़े रनो से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने मुश्किल पिच पर 248 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम ने 138 के कुल स्कोर पर आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस (59)और आविष्का फर्नांडो (96) ने रन की अर्धशतकीय पारी खेली।