Meerut: फंदे पर लटके युवक की जान बचाने वाले सिपाही और होमगार्ड को SSP ने किया सम्मानित
मेरठ , संवाददाता : मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को डायल 112 के सिपाही सिद्धांत तोमर और होमगार्ड हरिओम ने दीवार तोड़कर बचा लिया। SSP डॉ. विपिन ताडा ने दोनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरू बक्सर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने फंदे से लटककर जान देने का प्रयास किया। युवक का नाम विशाल बताया गया है। कुछ युवकों द्वारा पिटाई से आहत होकर उसने कमरे में जाकर आत्महत्या की कोशिश की।
परिजनों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही सिपाही सिद्धांत तोमर और होमगार्ड हरिओम मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता न मिलने पर परिजनों की मदद से हैथोड़े से दीवार तोड़ी और युवक को फंदे से उतारा।
सिपाही सिद्धांत तोमर ने तुरंत पीसीआर देकर युवक की जान बचाई। फिलहाल विशाल का उपचार मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
एसएसपी विपिन ताडा ने सिपाही और होमगार्ड के इस साहसिक व मानवीय कार्य की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि डायल 112 के कर्मचारियों ने कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है।