पटना, संवाददाता : पटना में STET, BTET और लाइब्रेरियन की परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थियों पर सोमवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना कॉलेज परिसर से CM हाउस घेराव के लिए निकले थे। महिला कैंडिडेट्स बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन करती भी दिखीं। बातचीत के लिए छात्र नेता खुशबू पाठक समेत 5 लोगों को CM हाउस ले जाया गया है।

एसटीईटी, बीटीईटी व लाइब्रेरियन परीक्षा लेने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए जेपी गोलंबर गांधी मैदान पहुंचे, यहां पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस को धक्का देते हुए छात्र डाक बंगला चौराहा पहुंचे। प्रदर्शनकारी ने यहां पूरी तरह रोड जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री मिलने और परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग कर रहे, पुलिस ने डाक बंगला से आगे बढ़ने पर रोक लगा दी है।
पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो चुका है। पिछली बार जब अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्हें जेपी गोलंबर पर रोक दिया गया था। वहां बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। इस बार ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए डाकबंगला चौराहा और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।