हरदोई, संवाददाता : जिले में एसटीएफ लखनऊ की टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद जैद खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार उसके खिलाफ लखनऊ कमिश्नरेट के वजीरगंज थाने से इनाम घोषित हुआ था। वह न्यायालय में पेशी से फरार हो गया था।
मोहम्मद जैद खान खिलाफ लखनऊ के सहादतगंज थाने में भी मामले दर्ज हैं। जैद खान लखनऊ के यामीनगंज क्षेत्र का रहने वाला है। एसटीएफ ने उसे शनिवार देर रात अतरौली थाना क्षेत्र में माल रोड पर एक कोल्ड स्टोरेज के पास से गिरफ्तार किया है।