मुंबई, संवाददाता : दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएनआई के मुताबिक घई को सांस संबंधी समस्याओं, कमजोरी और बार-बार चक्कर आने के बाद बुधवार को आईसीयू में ले जाया गया था।
सुभाष घई के पारिवारिक मित्र के करीबी सूत्र ने बताया उनकी हालात में सुधार है, उनको नियमित जांच के लिए अस्पताल लाया गया था। सूत्र ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है।
आगे कहा कि हम हर साल ऐसा करते हैं क्योंकि सभी जांच करना महत्वपूर्ण है। और उनके व्यस्त कार्यक्रम के कारण, हम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराते हैं ताकि डॉक्टर सभी परीक्षण ठीक से कर सकें। वह बिल्कुल ठीक हैं। सुभाष घई ने हाल ही में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में भाग लिया।
प्रशिद्ध निर्देशक सुभाष घई को , ‘विधाता’, ‘कालीचरण’ ‘ हीरो’, ‘राम लखन’, ‘कर्मा’, ‘सौदागर’, ‘खल नायक’ और ‘ताल’ जैसी प्रतिष्ठित मूवी बनाने के लिए जाना जाता है।